हमारे जीवन में नवजात शिशु के आते ही हमारे जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है,क्योंकि नवजात शिशु की देखभाल करना और उसे हर बीमारी से बचाना यह उसके नए माता-पिता के लिए बड़ा मुश्किल साबित होता है।जैसे-जैसे अपना मौसम बदलता है वैसे ही अपने नवजात शिशु की ज़रूरतें भी बदलते हैं।इस बदलते मौसम में अपने नवजात शिशु को हर मौसम में बीमारियों से दूर रखकर उसे सेहतमंद रखना यह बहुत आवश्यक हो जाता है। तो आइए सर्दियों में अपने नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें इसके बारे में कुछ खास जानकारी लेते हैं।
गर्म कपड़े साथ रखिए।
नवजात शिशु के लिए अथवा छोटे बच्चों के लिए इस बदलते मौसम में समय अनुसार कपड़े पहनना यह उनके माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।ऐसा कई बार होता है कि उन्हें यह लगता है कि इन कपड़ो में जरूर से ज्यादा सर्दी तो नहीं या जरूरत से ज्यादा गर्मी तो नहीं लग रही।यह डर हमेशा उनके माता-पिता के दिल में लगा हुआ रहता है।तो ऐसी स्थिति में उनके माता-पिता को यह ध्यान रखना चाहिए की कपड़ों का लेयर यह बहुत महत्वपूर्ण है।आप अपने बच्चों को वैसे ही कपड़े पहनाए जैसे आप खुद पहनते हैं जैसा आपको महसूस होता है वह वैसे ही बच्चों को महसूस होता है ऐसे मौसम में बच्चों के लिए बॉडी सूट सबसे बेहतर है इससे आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप वूलन स्वेटर और कॉटन मिक्स करके पहनाए। इससे आपके बच्चों के स्कीन पर रैशेज भी नहीं होंगे।बच्चों के स्कीन के लिए प्योर कॉटन के कपड़े हमेशा बेहतर साबित होते हैं।
मसाज ऑईल का इस्तेमाल करें।
गर्मी में के मौसम में नवजात शिशु के लिए छोटे बच्चों के लिए मालिश करना बहुत ही फायदेमंद रहता है।खास तौर पर इस बदलते मौसम में मालिश के बच्चों के लिए वरदान साबित होती है।मसाज ऑईल से आपके बच्चों के त्वचा में नमी प्राप्त होती है और ड्राइनेस और फ्फ्लेकीनेस को खत्म करता है।मसाज के बाद बच्चे आरामदायक नींद लेते हैं।अपने बच्चों के लिए मसाज ऑईल के लिए सबसे अच्छा और बेहतर तेल लेना चाहिए।मसाज ऑईल अगर उपलब्ध न हो तो आप सर्दियों के मौसम में बादाम के तेल से और गर्मियों के मौसम में नारियल के तेल से भी मालिश कर सकते हैं।
सर्दियों में गर्म रहने के लिए आवश्यक चीजे।
सर्दियों के मौसम में अपने नवजात शिशु के पालन पोषण के लिए सर्दियों में उनके माता-पिता के लिए आवश्यक है कि वह सर्दियों में प्राप्त होने वाली हर चीज जो गर्मी प्रदान करते हैं और ठंड और सर्दियों से बचाव करती है ऐसी चीजों का वहां पर अपने शिशु के लिए करना चाहिए जैसा की –मोजे, कंबल,बेबी कंबल, गर्म नाइट सूट, दस्ताने, सरकी टोपी इत्यादि चीजों का इस्तेमाल अपने शिशु के इस्तेमाल के लिए करना चाहिए
रोज नहलाने से परहेज करे।
माताएं अपने बच्चों को रोज नहलाते हैं,क्योंकि उन्हें साफ सुथरा रख सके।लेकिन सर्दियों में इससे बचना चाहिए सर्दियों में हर रोज नहलाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ सकती है और उसके शरीर के अंदर सर्दी जा सकती है।तो सर्दियों के दिनों में अपने बच्चों को एक दिन छोड़कर नहलाये और उसे बच्चों को कपड़े पहनते समय बंद रूम में या बाथरूम में कपड़े पहनाए।बच्चों को मॉइश्चराइजिंग क्रीम और बेबी क्रीम लगाएं ताकि वह सर्दियों में उसके शरीर को हानि न पहुंचे।
सर्दियों में अपने बच्चों के देखभाल के लिए यह चीज से चीजों का ध्यान रखें
◼️ बच्चों को हल्के-फुल्के और ठंड से बचाव वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें।
◼️ सर्दियों के दिनों में अपने बच्चों को मसाज ऑईल का ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि उनके शरीर के अंदर गर्मी पहुंचे।
◼️ शिशु को गर्म और मुलायम स्वेटर का इस्तेमाल करें।
◼️ माता को चाहिए क्या अपनी सेहत का अभी अच्छा ध्यान रखें क्योंकि बच्चे का ध्यान रखने के लिए माता का स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है।
◼️ सर्दियों के मौसम में बच्चों को नीचे फर्श पर बिना कुछ बिछाए बैठने या सुलाने से बचे।
Post a Comment