IPL 2024 SRH vs KKR के फाइनल मैच से पहले चेपौक स्टेडियम में रिमझिम बारिश,क्रिकेट फैंस के लिए दिल बहलाने वाला मंजर।2024 के इस IPL के फाइनल में आ सकता है बारिश का मौसम और हो सकती है स्टेडियम में रिमझिम बारिश।
IPL 2024 फाइनल👉 चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है,IPL 2024 का महा मुकाबला।यह IPL 2024 का फाइनल 26 मई रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।यह आईपीएल का फाइनल मैच रात 7:30 बजे से लाइव शुरू होगा।इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद इन दोनों टीमों के बीच आपस में मैच होगा और जो टीम इसमें जीतेगी वह आईपीएल 2024 का खिताब हासिल करेगी।
चेपॉकस्टेडियम से खबर👉 IPL 2024 के खेले जाने वाले फाइनल मैच चेपॉक स्टेडियम यानी चेन्नई में स्थित स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।सोशल मीडिया पर चेपॉक स्टेडियम की एक तस्वीर सामने आई है,जिसमें यह साफ तौर पर दिख रहा है कि उसमें बारिश नजर आ रही है बारिश के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रेक्टिस मैच रद्द हो गया है और यहां पर तस्वीर में बारिश साफतौर पर नजर आ रही है।यही बारिश मैच के दौरान नजर आई तो क्या होगा मैच का हाल लिए जानते हैं पूरी जानकारी।
मैच के दौरान बारिश आई तो क्या होगा👉 IPL 2024 के होने वाले फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाने वाला है। इस फाइनल मैच के दौरान बारिश ने अगर कुछ असर डाला और बारिश के वजह से अगर यह मैच रद्द हो गया तो यह मैच रिजर्व डे यानी जो दूसरा दिन होगा उसे दिन यह आईपीएल का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद इन दोनों के बीच खेला जाएगा
इस मैच में अगर दूसरे दिन यानी रिजर्व डे पर भी बारिश नहीं रुकी तो इन दोनों के बीच बीच कम से कम 5 ओवर का मैच कराए जाने की कोशिश की जाएगी बारिश के कारण अगर 5 ओवर का भी मैच नही हुआ तो सुपर ओवर के जरिए फैसला किया जा सकता है। इस फाइनल में बारिश के चलते सुपर और भी नहीं हो सका और रिजर्व डे भी नहीं रखा गया तो प्वाइंट टेबल पर एक नंबर पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है।
KKR का शानदार परफोर्मेंस 👉 2024 का आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत सफल सीजन साबित हुआ है। इस सीजन कोलकाता ने कुल 14 मैच खेले हैं और उनमें से 9 माचो में उन्होंने जीत दर्ज की है उन्होंने सिर्फ तीन मैच में हार मिली है कर 20 पॉइंट के चलते नंबर 1 टीम बनाकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हुई थी और वहां से हैदराबाद को हराकर वह सीधी फाइनल में जा पहुंची है।
KKR का मजबूत पक्ष👉 2024 के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स एक बहुत मजबूत स्थिति में नजर आई है। बल्लेबाज और गेंदबाजों ने अच्छा अपना योगदान टीम के लिए दिया है।इस टीम के हर एक सदस्य ने अपना योग्य किरदार निभा कर टीम को नंबर एक पर लाकर रख दिया है।इस सीजन KKR ने 6 बार 200+ का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए थी। 5 गेंदबाजों ने 12 से ज्यादा विकेट लेकर कोहराम मचाया था। KKR टीम के सबसे पहले मजबूत बात यह है की टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाया है।इसके साथ ही फाइनल में कर अपनी इसी मोमेंटम को लेकर चलती है और फिर विरोधी टीम के लिए मैच को बचाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
SRH का मजबूत पक्ष👉 इस इस सीजन 2024 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत कड़ी उनकी अटैकिंग बल्लेबाज रही है।इस सीजन में खेलते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस सीजन हैदराबाद को कई मुश्किल मौके पर अपनी तूफानी शुरूआत दी है।इन दोनों के तूफानी शुरुआत से कई बार टीम को जीत हासिल हुई है इन दोनों के अलावा मध्य क्रम में खेलने वाले हेनरी क्लासन, अब्दुल समद और नितेश रेड्डी इन्होंने भी अपना अहम योगदान देकर कई बार टीम को मुश्किलों से बचाया है।क्वालीफायर 2 में ओपनिंग के फ्लॉप होने के बाद कलासिन ने अर्धशतक की पारी खेल कर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला था।बल्लेबाजी काफी असर छोड़ने में इस सीजन कामयाब रही है।
Post a Comment