Google Pixel 8a स्मार्ट फोन मचा रहा है धूम इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

 

कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ Google Pixel 8a की जोरदार बिक्री शुरू हो गई है।इस शानदार स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flupkart पर खरीद सकते हैं।आपको स्मार्टफोन खरीदने के लिए कई ऑफर्स भी मिलेंगे जिससे आपके लिए इस फोन को खरीदना आसान हो जाएगा। Google ने लॉन्च किया इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन।भारत में जमकर हो रही है खरीदारी इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में और कीमत के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।

       
    

Google Pixel 8 जानकारी👉 इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पिक्सल 8a भारत में लांच होने वाला है।गूगल ने अपने स्मार्टफोन की लॉन्च की डेट तय कर दी है इस स्मार्टफोन में Pixel 8 सीरीज वाले प्रीमियम AI फीचर्स आपको मिलेंगे।इसके अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Tenser G3 चिपसेट के साथ आपको मिलेगा। Google ने अपने ब्लॉक स्पॉट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस नए स्मार्टफोन की जानकारी दी है।कंपनी यह दावा करती है,कि स्मार्टफोन में पिक्सल 7a के मुकाबले कई फीचर्स में बढ़ोतरी की गई है।

Google Pixel 8 फीचर्स👉 इस स्मार्टफोन सीरीज 8 में आपको 6.1 इंच का सुपर Actua Display मिलता है,जो एक OLED  पैनल है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलेगा दिया गया है।Google यह स्मार्टफोन Pixel 8a IP67 रेटिंग के साथ आता है।इस स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है।कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन Pixel 8 और Pixel 8 pro की तरह ही रखा है।

Table of contents 


चार्जर

Type C 

कैमरा 

64MP

प्राइस 

52,999 रुपए 

RAM 

8GB

स्टोरेज 

128GB,256GB

 डिस्प्ले👉 Google Pixel 8a इस स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच का जीएचडी+OLED डिस्प्ले दिया गया है।इस स्मार्टफोन में 120Hz  रिफ्रेश रेट, 1400 नीट्स पीक ब्राइटनेस 2000 नीड्स स्पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

प्रोसेसर👉 Google Pixel 8a  स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ लांच हुआ है।इसमें आपको टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी आपको इसके साथ में मिलेगी।

कैमेरा👉 इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी को शानदार बनाने के लिए पिक्सल ए ट्रेनिंग डीजल रियल

Google Pixel 8a नया क्या है? इस स्मार्टफोन कंपनी ने मैट ब्लैक और एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल इस स्मार्टफोन के अंदर किया है और इसके साथ ही यह वाटर और डस्ट फ्रूट है।Google Pixel 8a स्मार्टफोन में यह दावा किया है कि यह Pixal A सीरीज का अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है।इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को Pixal 7a के मुकाबले 40% ब्राइट बनाया जा चुका है।इसे चार कलर ऑप्शन-Obisidian,Bay,Porcelain और एक लिमिटेड एडिशन कलर Aloe में पेश किया गया है।स्मार्टफोन में कंपनी ने पहली बार 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

 Google Pixel 8a कीमत👉 Googel Pixal 8a स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। 8GB RAM +128GB स्टोरेज और 8GB RAM+256GB स्टोरेज इस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपए है और साथ ही इसका टॉप वैरियंट 59,999 रूपए में आपको मिलेगा। Google ने इस फोन की प्री बुकिंग मंगलवार 7 मई रात 9:30 बजे से शुरू कर दी है और यह बुकिंग 14 मई को सुबह 6:30 बजे से Flipcart के सेल के लिए उपलब्ध रहेगी।स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर उसको 4000 रुपए  का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Pixal Buds A सीरीज के Buds केवल 999 रूपए में मिलेंगे और इसके साथ ही फोन की खरीद पर 12 महीने के लिए No Cost of EMI का भी ऑफर कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।

  






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.