Aadhar Housing Finance Limited कंपनी 3 हजार करोड़ रुपए का इश्यू साइज के साथ IPO ले कर आ रही है,जानिए कंपनी पूरी जानकारी

 

Adhar Housing Finance Limited: आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमेटेड ने अपना IPO 8 मई 2024 को लेकर आ रही है।कंपनी इस IPO के जरिए 3000 करोड़ रुपए की रकम जुटाने वाली है। IPO के तहत 1000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने वाले हैं और 2000 करोड़ रुपए की ऑफर फॉर सेल  (OFS) के जरिए रकम लाई जाएगी।

Adhar Housing Finance Limited IPO👉Adhar Housing Finance Limited कंपनी अपना IPO 8 मई 2024 बुधवार को लेकर आ रही है।यह कंपनी दुनिया के सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक स्टोन समर्थित हैं। Adhar Housing Finance Limited कंपनी ने यह बताया है,कि वह इस IPO में 3000 करोड़ रुपए का इश्यू साइज लेकर आ रही है। यह IPO 10 मई 2024 शुक्रवार को ऑफर के लिए बंद हो जाएगा। SEBI ने पिछले महीने ही कंपनी मार्केट में IPO लाने की मंजूरी दे दी थी और कंपनी ने इसी महीने IPO मार्केट में लाया है।



कंपनी के बारे में👉Adhar Housing Finance Limited  2010 बेंगलोर में शुरू हुईं यह कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के खरीदारी के लिए धन प्राप्ति करती है और पुराने घरों की सुधारना के लिए और विस्तार के लिए कहीं तरह के बंधक लोन भी देती है। यह कंपनी के कुल 471 शाखाएं हैं और यह शाखाएं और बिक्री कार्यालय 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है। 2010 में शुरू हुई यह कंपनी भारत के टियर 4 और टियर 5 शहरों में बिजनेस पर अपना वर्चस्व हासिल कर रही है।

IPO लॉट साइज👉 अभी तक कंपनी ने लोट साइज के बारे में कोई जानकारी सामने आकर नहीं दी है।

लिस्टिंग और अलॉटमेंट👉Adhar Housing Finance Limited  यह IPO 10 मई 2024 को क्लोज हो जाएगा और अलॉटमेंट की तारीख 13 मई 2024 सोमवार को होगी। इसी के साथ  14 मई 2024 मंगलवार को इस  IPO की अलॉटमेंट शेयर निवेशकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगीAdhar Housing Finance Limited IPO की लिस्टिंग तारिख जानकारी अनुसार 15 में 2024 बुधवार को हो सकती है।


कंपनी पैसे का क्या करेगी👉Adhar Housing Finance Limited कंपनी ने अपने इस IPO में 3000 करोड़ रुपए जुटाने का फैसला किया है।इन 3000 करोड़ रुपए में से 750 करोड़ रुपए के कंपनी फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल आगे आने वाली महत्त्वपूर्ण जरूरत के लिए करना चाहती है और इसके साथ ही कंपनी कर्ज देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है।साथ ही आने वाले समय में सामान्य कॉर्पोरेट जरूरत को भी पूरा करने के लिए कंपनी इस इश्यू साइज से आने वाले पैसे का इस्तेमाल कर सकती है।

FY 2022–23 में कंपनी का प्रदर्षन👉 Adhar Housing Finance Limited वित्त वर्ष 2022-23 में यह कंपनी के पास सबसे ज्यादा लाइव अकाउंट मौजूद थे। Adhar Housing Finance Limited यह कंपनी मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर और मध्य आय वर्ग के लोगों को अपनी सर्विसेज प्रदान करती है। 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 35.6% की सालाना (YoY) बढ़त के साथ 547.88 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।इस दौरान कंपनी ने नेट इंटरेस्ट इनकम भी करीब 30% बढ़कर 1170.4 करोड़ रुपए हो गई थी।

IPO के बारे मे 👉Adhar Housing Finance Limited IPO के अनुसार 1000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैक स्टोन ग्रुप लिंक की सहयोगी कंपनी बीपी टॉप को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2000 करोड रुपए की बिक्री पेशकश ऑफर फॉर सेल से लाई जाएगी। Adhar Housing Finance Limited दुनिया की दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैक स्टोन समर्थित बीपी टॉप की 98.72 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही ICICI बैंक की 1.18% हिस्सेदारी है।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.