Vivo T3x 5G स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आपको मिल रहा है सिर्फ 15000 रुपए में

 

Vivo ने कुछ दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह अपना नया 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाला है। जो T -सीरीज के साथ जोड़ा जाएगा और जैसा कि कहा था वैसा ही Vivo ने आज कंपनी की और से  Vivo T3x 5G की  स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह नया Vivo स्मार्टफोन 17 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च होगा।


Table of Contents
डिस्पले 6.58 इंच
RAM 8 GB
स्टोरेज 128GB
बैटरी 6000mAh
चार्जिंग USB Type

प्राइस 👉Vivo T3x 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 6000 mAh बैटरी के साथ यह दमदार स्मार्टफोन भारत में आपको सिर्फ 15000 रुपए में आपको मिलेगा। Flipkard पर फोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है यहां पर पता चलता है कि फोन की कीमत 15000 रुपए होगी।इससे पहले खबर आई थी कि फोन 17000 रुपए में लॉन्च होगा अब देखना यह है कि लॉन्च डेट पर कितने प्राइस में यह स्मार्टफोन कंपनी ग्राहकों को देती है।



बैटरी👉इस  स्मार्टफोन के दमदार बैकअप के लिए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी  सपोर्ट कंपनी ने दी हुई है।वही इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44 वैट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको मिलेगा। साथही इसे चार्ज करने के लिए USB C type  चार्जर सपोर्ट आपको मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। इसके खास बात यह है कि यह IP64 रेटेड है,जिसकी वजह से वॉटर और डस्ट से प्रोटेक्शन मिलता है।

मेमोरी👉 यह स्मार्टफोन   Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना है।इस स्मार्टफोन ने AnTuTu पर 560k के स्कोर किया है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज बताई गई है।

कैमरा👉 Vivo T3x 5G  स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है।इसके अनुसार फोन में बैकअप पैनल 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है।इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी कंपनी ने स्मार्टफोन में दिया हुआ है।

डिस्प्ले👉Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा यह पंच–होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसके साथ ही LCD IPS डिस्प्ले भी मिलता है,जो 1000 नीट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथी स्मार्टफोन में पंच–होल डिजाइन दिया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.