Realmi ने आज इंडिया में एक नई स्मार्टफोन सीरीज Realmi P सीरीज का आगाज़ कर दिया है।इस सीरीज के साथ दो मोबाइल फोन Realmi P1 5G और Realmi P1 Pro 5G भारत में लॉन्च हुए हैं।दोनों ही फोन कम कीमत में कमाल के फीचर्स प्रदान करते हैं।Realmi की सीरीज बेस मॉडल P1 5G फोन की कीमत ऑफर्स और सेल सहित अन्य डीटेल्स के साथ आपको पूरी जानकारी देते है।
Realmi P1 प्राइस👉 Realmi P1 5G स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है।इसके बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है।जिसका प्राइस 15,999 रुपए है। इसके साथ ही बड़ा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 18,999 रुपए है।Realmi P1 5G 6GB पर 1000 तथा 8GB मॉडल 2000 का डिस्काउंट दे रहा है।जिसके बाद इन्हें 14,999 और दूसरा मॉडल 16,999 में खरीदा जा सकता है।इस Realmi स्मार्टफोन की सेल शॉपिंग साइट Flipcard पर होगी।
Realmi P1 सीरीज में नया या है👇
Realmi P1 सीरीज रेनवाटर टच सपोर्ट के साथ आपको यह स्मार्टफोन मिलेगा।जैसे कि आपको नाम ही से पता चल रहा है कि गिले हाथ होने के बावजूद मोबाइल का टच सपोर्ट करेगा।Realmi P1 5G में मिनी कैप्सूल्स 2.0 का इस्तेमाल किया है।जिसकी वजह से यूजर को बेहतर एनीमेशन डिजाइन मिलेगा।इसमें 7 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इससे आपका स्मार्टफोन कॉल सिस्टम में रहेगा।
2 हजार का डिस्काउंट👉 Realmi P1 5G कि सेल 22 अप्रैल शाम 6:00 बजे फ्लिपकार्ट और realme.com पर होगी। यहां मैक्सिमम आपको 2000 रुपए का ऑफर मिल रहा है। जिसके लिए आपके पास SBI, ICICI और HDFC बैंक का कार्ड होना चाहिए।अगर आप ऊपर दिए गए कार्ड से रियलमी स्मार्टफोन खरीदने हैं l तो आपको 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
आईए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लेते है।
स्क्रीन👉 Realmi P1 5G फो एक्सन में फ्लैट स्क्रीन कंपनी ने दी हुई है।यह मोबाइल 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फूलएचडी + डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। जो एमोलेड पैनल पर बनी है।इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट,240Hz रिफ्रेश रेट,टच रिपलिंग रेट व 600 नीड्स ब्राइटनेस सहित इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
प्रोसेसर👉 Realmi P1 मीडियाटेक डायमंड सिटी 7050 प्रोसेसर पर यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है।यह स्मार्टफोन 6नैनोमीटर फेब्रीकेशन पर बना मोबाइल चिपसेट है,जो 2.6गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है,वही यह स्मार्टफोन ग्राफिक के लिए इस फोन में मालाया–जी68 सीपीयू मौजूद है।
कैमरा👉 अगर आप फोटोग्राफी करना चाहे तो Realmi P1 ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट करता है।स्मार्टफोन के बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर दिया गया है जो f/ 2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एण्ड व्हाइट सेंसर के साथ काम करता है।वही स्मार्टफोन में सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में f/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ आप मनचाहा फोटो या रील्स बना सकते हैं।
बैटरी👉 Realmi P1 5G फोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिलेगा।इस मोबाइल में 5000 एमएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावे अनुसार 28 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज हो जाएगी और 65 मिनट में 100% फुल चार्ज हो सकेगी।
ओएस👉 Realmi P1 5G स्मार्टफोन Android 14 पर लॉन्च हुआ है। Realme UIA 5.0 के साथ मिलकर काम करता है।कंपनी अपनी इस फोन को 4 जेनरेशन Android software update तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आई है।
मेमोरी👉Realmi P1 5G स्मार्टफोन RAM UFS3.1+LPDDR4X Storage के साथ काम करता है। यह स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन के रैम को 16GB तक बढ़ा देती है।इस फोन में 256GB तक इंटरनेट स्टोरेज मिलता है।जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए वन टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कलर ऑप्शन 👉 इस ए स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Post a Comment