शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बहुत अच्छा मौका मिल रहा है,क्योंकि JNKइंडिया लिमिटेड अपना IPO लेकर आ रहा है।यह IPO 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को ओपन होने जा रहा है।महाराष्ट्र में स्थित यह कंपनी IPO के जरिए 650 करोड रुपए इकट्ठा करने का निर्णय लिया है।कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक की सारी जानकारी आप का यह मिलेगी,अगर आप भी IPO में निवेश करना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ी सारी जानकारी यहां पर आपको मिलेगी। आइए कंपनी के बारे में और उसके वित्तीय स्थिति के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
कंपनी के बारे में👉 JNK इंडिया लिमिटेड यह कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी और यह कंपनी महाराष्ट्र में स्थित है। यह कंपनी प्रोसेस– फायर्ड हिटर,रिफॉर्मर्स और कैंकरिंग फर्नेसस के डिजाइन,मैन्युफैक्चरर,सप्लाई,इंस्टॉलेशन और कमिश्निंग का काम करती है। कंपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट के लिए एंड–टू–एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। JNK इंडिया कंपनी ने प्लेयर्स ऑफ और इंसेनरेटर सिस्टम मे भी डायवर्सिफिकेशन किया है। JNK इंडिया कंपनी रिन्यूएबल सेक्टर और खासकर ग्रीन हाइड्रोजन में अपॉर्चुनिटी तलाश रही है। JNK इंडिया डॉमेस्टिक क्लाइंट्स में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड,टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड,राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड,नुमालीगढ़ रिफायनरी लिमिटेड शामिल है।भारत में JNK इंडिया का प्राइमरी कंपीटीटर थर्मैक्स लिमिटेड है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति 👉JNK इंडिया लिमिटेड कंपनी ने FY23 में एक साल पहले के मुनाफे के 296.40 करोड़ रुपए के मुकाबले 407.32 करोड़ रूपए का रेवेन्यू किया है। इसके तेल और गैस सेगमेंट अन्य रेवेन्यू में 77 फ़ीसदी का योगदान दिया है। JNK इंडिया लिमिटेड वित्तीय वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट पिछले साल के 35.98 करोड रुपए के मुकाबले 46.36 करोड रुपए का मुनाफा में रहा। 2023 को समाप्त 9 महीने तक कंपनी का कुल कर्ज 56.73 करोड रुपए का कंपनी के ऊपर था।
IPO के बारे मे👉 JNK इंडिया कंपनी का IPO 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को खुलने जा रहा है।इस IPO के जरिए कंपनी 16,015,988 शेयर बेचकर 64.947 करोड रुपए इकट्ठा करने वाली है।इस IPO के जरिए कंपनी 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है।वही 349.47 करोड रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किए जाएंगे JNK इंडिया कंपनी के IPO में निवेशक 25 अप्रैल 2024 तक पैसे लगा सकते हैं।कंपनी शेरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल 2024 को करेगी और जीने IPO में अलॉटमेंट नहीं मिला उनको रिफंड 29 अप्रैल 2024 को मिलेगा। सफल IPO अलॉटमेंट धारकों को उनके डीमैट खाते में शेयरों को 29 अप्रैल 2024 को ट्रांसफर किया जाएगा। JNK इंडिया IPO BSE और NSE पर लिस्टिंग 30 अप्रैल 2024 को होगी।
प्राइस बैंड👉 JNK इंडिया कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 395 से लेकर 415 रुपए के बीच का रखने का निर्णय लिया है।इस IPO में खुदरा निवेक्षक कम से कम 36 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं।एक लॉट खरीदने के लिए IPO में कम से कम 14,940 रुपए निवेश करना होगा और अधिकतम 13 शेयरों के लॉट के लिए इस IPO में 1,94,220 रुपए निवेश करना होगा।
Post a Comment