Krystal Integrated Services👉 क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 14 मार्च 2024 को ओपन करने जा रही है। कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 300 करोड़ रुपए है।इसके लिए क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने अपना प्राइस बैंड 680–715 रुपए प्रति शेयर रखा है।आईपीओ की क्लोजिंग 18 मार्च को होगी और शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक 21 मार्च 2024 को हो सकती है इशू में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 20 शेयरों का होगी।एंकर निवेशक इस इश्यू में 13 मार्च 2024 तक बोली लगा सकते है।
Table of contents
लिस्टिंग
BSE और NSE
IPO ओपन
14 मार्च 2024
रिटेल निवेश राशि
14,300 रुपए
IPO बंद
18 मार्च 2024
लिस्टिंग तारिख
21 मार्च 2024
IPO का प्राइस बैंड👉 क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 680–715 रुपए तय किया है।इस कंपनी के आईपीओ का साइज 300 करोड़ रुपए है और इसमें 175 करोड रुपए फ्रेश इक्विटी है और 125 करोड रुपए का कंपनी ने ऑफर फॉर सेल में शामिल किया है।कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस आईपीओ में कंपनी 175 करोड रुपए के नए शेयर जारी करेंगे। आईपीओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 14,300 प्रति( 20×715) शेयर निवेश करना होगा।
कंपनी के बारे में 👉 क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज B2B मॉडल पर काम करती है।यह कंपनी हाउसकीपिंग,सैनिटेशन,लैंडस्किपिंग,गार्डनिंग,मैकेनिक, इलेक्ट्रिक,प्लंबिंग,वेस्ट मैनेजमेंट,पेस्ट कंट्रोल,फेकेड क्लीनिंग इस सर्विसेज के साथ प्रोडक्शन सपोर्ट वेयरहाउस,मैनेजमेंट एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज भी यह कंपनी उपलब्ध कराती है।
कंपनी पैसा कहां इस्तेमाल करेगी👉 आईपीओ से जुटाए गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने पर कर्ज भुगतान और कार्यशील पूंजी ज़रूरतें के लिए करेगी इसके साथ ही नहीं मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत हुए और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा क्रिस्टल एक अग्रणी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा सार्वजनिक प्रशासन हवाई अड्डा रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचे और खुदरा क्षेत्र पर केंद्रित है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति 👉 क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनी ने अपना मार्च वित्त वर्ष 2023 क्यों समाप्त होने पर अपना नेट प्रॉफिट 62% की सालाना वृद्धि में दर्ज किया है।इस दौरान नेट प्रॉफिट 33.8 करोड़ रुपए का था।इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 28% बढ़कर 707.6 करोड़ रुपए हो गया। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनी ने क्वेस कोर्प, एसआईएस और अपडेटर सर्विसेज जैसी सूचीबद्ध संस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करती ह। इंग वेंचर्स इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
Post a Comment