Stock Market आज क्यों गिरा? जानिए
भारतीय शेयर बाजार में चढ़ उतार लगा रहता है,लेकिन आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली.
आज बाजार में स्मॉल कैप इंडेक्स 2% नीचे 267 पॉइंट गिरा और कैप इंडेक्स लगभग 2% नीचे 1000 पॉइंट गिरा आज निफ्टी 50 में ऊपरी स्तर से 350 पॉइंट की गिरावट देखने को मिली.
आज बैंक निफ़्टी अपनी ऊपरी स्तर से लगभग 2% नीचे 900 पॉइंट नीचे बंद हुआ.
बाजार में गिरावट का कारण?
भारतीय बाजार में आज गिरावट का सबसे बड़ा कारण है बैंकिंग सेक्टर का रिजल्ट.आज HDFC बैंक ने बैंक निफ्टी को कुछ सहारा नहीं दिया.आज बैंकिंग सारे सेक्टर में हर तरफ गिरावट देखने को मिली.आज भारतीय बाजार में 458 शेयर्स के बदले 712 शेयर्स लाल निशान में है. बैंकिंग रिजल्ट के वजह से यह इंपैक्ट बाजार में पड़ा है.
बड़ी खबर यह आ रही है अगले 6 महीने में 1.5 लाख करोड रुपए. भारतीय बाजार से निकलने वाले हैं, यह खबर आज आर्टिकल में आते ही भारतीय बाजार में इसका प्रभाव देखने को मिला.
बजट 2024 से पहले ऐसी मुनाफा वसूली आना निश्चित था.तो ऐसे माहौल में ट्रेडिंग करते समय थोड़ा ध्यान दें और जो निवेश करने वाले हैं उनको गिरावट में अच्छा निवेश करने का मौका मिल रहा है.
Post a Comment