इतिहास में पहली बार Saturday 20 जनवरी 2024 को शेयर बाज़ार में चलेगी ट्रेडिंग
बाजार में तकनीकि खराबी के वजह से निवेशकों नुकसान होता था।बाजार में बनी पोजिशन को दूसरे तरफ ट्रान्सफर करने के लिए यह, ट्रेडिंग सेशन बनाया है। 20 जनवरी 2024 को शनिवार के दिन होने वाले ट्रेडिंग सेशन में NSE और BSE ने बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है।पहले जो फैसला हुआ था, उसमें बाजार का कारोबार दो ट्रेडिंग सेशन में होने वाला था। अब उसमें बदलाव कर के कर।
हमेशा चलने वाला ट्रेडिंग सेशन जो सोमवार से लेकर शुक्रवार तक चलता है वैसे ही आम दिन के मुताबिक पूरा दिन में शेयर बाजार का कारोबार चलेगा।
शनिवार के दिन शेयर बाजार सुबह 9.15 से 3.30 तक हमेशा की तरह कामकाज चलेगा।
शेयर बाजार में निवेशकों की जो पोजीशंस की एक्सपायरी सोमवार के दिन थी, वह अब कल शनिवार के दिन उसकी एक्सपायरी होगी।
शनिवार 20 जनवरी 2022 को कमोडिटी बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।
23 जनवरी 2024 मंगलवार को शाम 5:00 बजे से कमोडिटी बाजार खुलेगा।
Medi Asset healthcare Services का IPO सोमवार के दिन खुलने वाला था, वह अब मंगलवार के दिन लिस्टिंग होगा।
22 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।
Post a Comment