INDIA VS AFGANISTAN T20 का का महा मुकाबला सुपर ओवर में हसिल हुई भारत को जीत

 


IND VS AFGANISTAN का महा मुकाबला:-  भारत vs अफगानिस्तान का T20 इंटरनेशनल का तीसरा मैच आज खेला जा रहा है।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, बीस ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए।और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का मौका दिय। इस बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का अच्छा योगदान रहा।

 रोहित शर्मा ने शानदार 121 रन की पारी खेली।  इस पारी के वजह से भारत 212 रन पर पहुंचा।

अफगानिस्तान ने भारत ही की तरह अच्छे बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।     

 अफननीस्तान के बल्लेबाज आर.गुरबाज, जादरान और नायब के  शानदार बल्लेबाजी से अफ़गानिस्तान ने भी 212 रन बनाए।

और इन दोनों के बीच सुपर ओवर हुई।

सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए।           

 इसके मुकाबले में भारत ने भी 1 विकेट के नुकसान में 16 रन बनाएं 

* 1 मैच में 2 बार सुपर ओवर हमे देखने को मिला।

दूसरी बार खेले गए सुपर ओवर में भरत ने 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए।

अफ़गानिस्तान ने 2 विकेट खो कर ऑल आउट हुआ।  सुपर ओवर में 2 विकेट गिरने  पर टीम ऑल मानी जाती है।

भारत की शानदार जीत हुई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.