न्यू Hero Xtreme 125R, बढ़िया माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक 2024
Hero Xtreme 125R लॉन्च:👇
हीरो मोटोकॉर्प अपनी हीरो वर्ल्ड 2024. के इवेंट में अपनी xstreme 125R को 95,000. की शुरुआत कीमत पर लॉन्च कर दिया है.यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी,जिसमें एक IBS के साथ दूसरी सिंगल चैनल ABS के साथ जिसकी कीमत 99,500. तक होगी.
Xtreme 125R डिजाइन:👇
यह बाइक एक अच्छे स्टाइल के साथ जिसमें आप मिलने वाले इक्विपमेंट की बात करें तो लिस्ट में स्पेलिंग-सीट, स्पॉर्टी एक्सटेंशन, ऑल एलइडी लाइटिंग के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल मीटर ब्लूटूथ कनेक्ट के साथ आपको मिलेगी.
Extreme 125R इंजन:👇
इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें नया 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मौजूद है.जो 8,250 rpm पर 11.5 ps की मैक्सिमम पावर देता है. जो की डायमंड फ्रेम पर बेस्ट है. इसके अलावा इसमें सेवन स्टेप एडजेस्टेबल शो वॉरियर मोनोशॉक के साथ, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉकर्स के साथ पेश किया गया है.
Xstreme 125R कलर ऑप्शन:👇
नई Xtreme 125R बाइक को को तीन कलर में बनाया गया है ब्लू, रेड और ब्लैक इन तीनों कलर में यह शानदार बाइक आपको मिलेगी.
माइलेज:👇
हीरो एक्सट्रीम 125R का माइलेज कंपनी ने बताया है कि 75 किलोमीटर प्रती घंटे का माइलेज इस बाइक में आपको मिलेगा.
👉घरेलू बाजार में इस बाइक को आप 20 फरवरी 2024 से आप खरीद सकते है.
Post a Comment