Adani Power स्टॉक के लिए गुड न्यूज कंपनी का मुनाफा तीन गुना बड़ा
Adani Power नतीजे के बाद क्या करें स्टॉक में
Adani power इस स्टॉक में तिमाही नतीजों से पहले इस स्टॉक में बड़ी तेजी देखने को मिली.इस स्टॉक में हमें बड़ा बदलाव देखने को मिला.स्टॉक का वॉल्यूम 2 गुना से बढा.बढ़ते वॉल्यूम के साथ निवेशकों को यह लगा कि स्टॉक के तिमाही नतीजे का रिजल्ट अच्छा आने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं है आईए जानते हैं पूरी खबर.
तिमाही नतीजे: 👇
Adani Power तिमाही नतीजे में हमें यह देखने को मिला कि कंपनी का मुनाफा 6600 करोड़ से घटकर 2738 करोड़ का मुनाफा रह गया है. कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली.जो कंपनी का पिछले साल का सेल था वही इसी साल का सेल है. लेकिन मुनाफा कम क्यों आया.और नतीजे खराब क्यों आए. आईए जानते है.
कंपनी का मुनाफा घटने का कारण:👇
Adani Power इस कंपनी ने अपने होने वाले साल के जो खर्च हैं. उसमें बढ़ोतरी हो गई है यह कारण है,कंपनी का मुनाफा कम होने का और दूसरा कारण यह है कि कंपनी का जो मार्जिन है वह 40% से घटकर 36% आ गया है.यह दो बड़े कारण है कि कंपनी के तिमाही नतीजे में मुनाफे में भारी गिरावट आना. कंपनी का जो खर्च है 7890 करोड़ से बढ़कर 8340 करोड़ का बड़ा है.यानी अंदाजन 500 करोड रुपए का कंपनी का सिर्फ खर्च बड़ा है.तो यही कारण की वजह से कंपनी का तिमाही नतीजे में मुनाफा कम आया.और नतीके खराब आये.
अब Adani Power मे क्या करे:👇
Adani Power यह कंपनी का तिमाही नतीजे में मुनाफा घटा है, लेकिन आप पूरे साल का मुनाफा देखेंगे तो कंपनी की अच्छी ग्रोथ हुई है.पिछले 3 साल में 9000 करोड़ से कंपनी का मुनाफा 27000 करोड रुपए तक पहुंचा ह. लगभग तीन गुना कंपनी ने अच्छी ग्रोथ की है.तो तिमाही नतीजे में कंपनी का नुकसान हुआ लेकिन पूरे साल भर में कंपनी का बहुत फायदा हुआ और अब हिडेनबर्ग जो मामला कंपनी के साथ चल रहा था.अब वह भी खत्म हो चुका है. तो एक कंपनी अच्छी ग्रोथ के लिए तैयार है,तो इस कंपनी के साथ बने रहे.
Post a Comment